¡Sorpréndeme!

Leopard Seen In Maruti Suzuki Plant In Gurugram|मानेसर में मारुती सुजुकी के प्लांट में दिखा तेंदुआ

2022-10-22 56 Dailymotion

#Gurugram #Marutisuzukiplant #Leopard
गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर में एक मारुती सुजुकी प्लांट के परिसर में तेंदुआ दिखने से हड़कंप मच गया है। हड़बड़ी में प्लांट कर्मचारियों ने तेंदुए के दिखने की सुचना वन विभाग को दी। इसकी सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मारुती सुजुकी के प्लांट पर पहुंची और तेंदुए को ढूंढने लग गई। वन विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया की सूचना मिलते ही उनकी टीम ने पुरे इलाके मुआयना किया लेकिन प्लांट या उसके आसपास के इलाके में कोई तेंदुआ नहीं दिखा।